Thursday, January 26, 2012

गणतंत्र दिवस

      राष्ट्रीय पर्व , गणतंत्र दिवस २६ जनवरी का मनाया जाता है. प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए गौरव का पर्व है.  इसे हर भारतवासी धूमधाम से मनाता है. इस दिन सभी सरकारी, गैर सरकारी और शिक्षण संस्थाओं के भवनों पर तिरंगा फहराया जाता है. संस्थाएं विविध प्रोग्राम आयोजित करती हैं. दिल्ली में परेड की सलामी महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ली जाती है. इस अवसर पर देश की सैनिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाता है. देश के विविध प्रान्तों से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है. राज्य स्तर पर  द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों में राज्यपाल महोदय  परेड की सलामी लेते है. 
      भारत को आजादी तो १५ अगस्त , १९४७ में मिली जो लाखों ज्ञात- अज्ञात भारतवासियों  की कुर्बानियों से मिली थी परन्तु नागरिकों के लिए वास्तविक आजादी २६ जनवरी १९५० को ही मिली. इस दिन (२६ जनवरी ),१९५० को संविधान लागू किया गया. संविधान (constitution)  संहिता (दस्तावेज) है.  यह  किसी राष्ट्र के शासन का आधार है और  उसके चरित्र , संगठन को निर्धारित करता  है .  भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा  लिखित संविधान है
  • २९ अगस्त, १९४७ को छ: सदस्यों की संविधान सभा / प्रारूप समिति ( drafting committee ) बनी जिसके अध्यक्ष थे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर . इस समिति ने २ साल, ११ माह और १८ दिन में इस तैयार कर सौंपा.
  •  २६ नवम्बर , १९४९ को संविधान के प्रारूप को स्वीकार किया गया .
  • संविधान की मूल प्रति इंग्लिश में है . इसमे १,३७,३६९ शब्दों का प्रयोग किया गया है.(ज्ञातव्य है कि  इंग्लैंड का संविधान अलिखित है जबकि अमेरिका का संविधान सबसे छोटा है जिसमें  ४००४ शब्दों का प्रयोग किया गया है )
  • संविधान के तीन मुख्य स्तम्भ है - विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
  • इसमें ३९५ अनुच्छेद तथा १२ अनुसूचियां हैं.
  • अब तक  कई  संशोधन किये जा चुके है.  
  • संविधान लचीला है जिससे समय-समय पर संशोधन किये जा सकते है.
  • संविधान में नागरिकों के  लिए ६ मूल मौलिक  अधिकारों के साथ कर्तव्य जोड़े गए है.

 

No comments:

Post a Comment