Monday, January 23, 2012

नेता जी सुभास चन्द्र बोस

"तुम मुझे खून दो , मैं तुझे आजादी दूंगा " - बोस

जन्म : २३ जनवरी, 1897
स्थान : कटक , उड़ीसा
पिता: श्री जानकीनाथ बोस
माता : श्रीमती प्रभावती देवी 
शिक्षा : कटक के स्टेवार्ट स्कूल में सातवीं तक. रावनशाव कोलेजिअट स्कूल के बाद प्रेसिडेंसी कॉलेज पढ़े .प्रोफ़ेसर ओटन की मान हानि करने से कॉलेज से निकाले गए. १९११ में बोस ने  मेट्रिक्स  टॉप किया. कलकत्ता   विश्वविद्यालय से १९१८ में बी.ए . किया. 
सिविल सर्विस : १९१९ में बोस इंग्लैंड गए और इंडियन सिविल सर्विस की तैयारी की . प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की परन्तु सर्विस छोड़ दी.
राजनीति में पर्दार्पण : बोस कांग्रेस के १९३८ तथा १९३८ में दो बार प्रेसिडेंट चुने गए. आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लोक नाम की पार्टी की स्थापना की. वे ११ बार जेल गए. आजाद हिंद का गठन कर आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष किया.     
देहावसान : १८ अगस्त, १९४५ विमान दुर्घटना ( तैपाई ) में माना जाता है.

No comments:

Post a Comment