युवा शक्ति, जोश, राष्ट्र प्रेम, लक्ष्य,समर्पण, पक्का इरादा और क्रियान्वयन का नाम है - शहीद भगत सिंह .सरदार किशन सिंह एवं विद्यावती के सुपुत्र भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 समय प्रात: 8.45 ,शनिवार को बंगा गाँव , तहसील जरनवाला, लायलपुर, पंजाब ( वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है ) में हुआ .
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव एवं स्नातक शिक्षा लाहौर में हुई . आप अध्ययन के दौरान ही क्रांतिकारी साहित्य अध्ययन के साथ सक्रिय भागिदार बने .
" बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरुरत है " से प्रेरित होकर दिल्ली के एसेम्बली हॉल में बम्ब का धमाका किया . इन्हे गिरफ्तार कर लाहौर जेल में कैद किया . स्वतंत्रता के सम्बन्ध में अपनी बहस स्वयं की .इन्हे फांसी की सजा सुनाई गई और 23 मार्च, 1931 को इन्हे चुपके से फांसी देकर पुलिस द्वारा " हुसैनीवाला" स्थान पर अंतिम संस्कार कर अस्थियों सतलज नदी में प्रवाहित कर दिया गया .
भगत सिंह दैनिक डायरी लिखते थे। 404 पेज की डायरी में इनके अनमोल विचार सुरक्षित है . मात्र 24 वर्ष की अल्पाऊ में ऐसा सत्कार्य कर गए जो 100 की उम्र तक भी करना मुश्किल है .
इनका क्रांति मन्त्र था - " इन्कलाब , जिंदाबाद ":
No comments:
Post a Comment