भारतीय दर्शन एवं संस्कृति का उजला पक्ष है - प्रेम, सत्य,अहिंसा, सहिष्णुनता,समानता, भाईचारा, सहयोग आदि . महात्मा गाँधी जी ने भारतीय दर्शन को आत्मसात कर इसे कर्म में ढाल कर भारत माँ को स्वतन्त्र कराया. संयुक्त राष्ट्र ने गाँधी जी के जन्म दिन 2 अक्टूम्बर को
" अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस "
के रूप में घोषित किया गया, जो एक सराहनीय एवं अनुकरणीय है . समस्त विश्व नागरिक जो अहिंसा के प्रति विश्वास रखते है , गाँधी जी के प्रति तहे-दिल से श्रृद्धांजलि अर्पित करते है .
No comments:
Post a Comment