जन्म : चैत्र , शुक्ल तेरस , ५९९ बीसी ( श्वेताम्बर ) / ६१५बीसी ( दिगंबर )
स्थान : कुंडलग्राम (वैशाली,पटना, बिहार )
माता- पिता : त्रिशाला/ प्रियाकर्नी - सिद्धार्थ
पत्नी :- यशोदा
पुत्री :- प्रियदर्शना
भाई :- नन्दिवर्धन
तीर्थंकर : २४ वें
गृह त्याग : ३० वर्ष की उम्र में
तपस्या : १२ वर्ष
कैवल्य ज्ञान : वैशाख सुदी दसम
महावीर : इन्द्रिय संयम के कारण महावीर
जयन्ती समारोह : आठ दिन ; " प्रयुर्षण " कहलाता है.
जैन : जिन से व्युत्पन, अर्थ - विजेता
धर्म - आधार : सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान , सम्यक चरित्र
पांच मार्ग ( कल्याण के ) : अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह, सत्य
निर्वाण : ७२ वर्ष ४ माह आयु , दीपावली, ५२७ बीसी , राजगीर , बिहार " आत्मा अकेली आई है और अकेली जायेगी. न किसी का साथ है और न किसी का साथी " तथा " जीयो और जीने दो "
No comments:
Post a Comment