Tuesday, November 1, 2011

CROWED POPULATION ?

सात अरबवां बच्चा 
संसार का सात अरबवां बच्चा का जन्म ३१ अक्टूम्बर , २०११ को होना हम सब के चिंता एवम चिंतन का विषय है. भारत की आबादी १.२१ अरब है जो चीन की आबादी १.३ अरब के बाद दूसरे नंबर पर है. भारत की आबादी विश्व की आबादी का १७ प्रतिशत हिस्सा है. फर्टिलिटी   रेट २.६ है. जबकि ५१ बच्चे / मिनट जन्मते है. UNFPA की ओर से नरगिश भारत की सात अरबवी बच्ची घोषित किया गया है जो दानौर, लखनऊ में सुबह ७.२० मिनट पर जन्मी. रूस में अलक्जेंदर और फिलिपींस में दनिका मे कामचो ने जन्म लिया है.जिन्हें भी सात अरबवें बेबी के रूप में माना गया है .   

बढती आबादी से कई समस्याए उत्पन्न होती है, जैसे --
  • भोजन ( FOOD  ) 
  • पानी ( WATER )  
  • आवास   ( HOME  )  
  • बेरोजगारी ( UN -EMPLOYMENT  )
  • प्रदुषण ( POLLUTION  ) 
  • नैतिकपतन ( DOWNFALL  OF  MORAL  VALUES  ) आदि.

अतः हमें सोचना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढी अपना जीवन सामान्य ढंग से गुजार सके. 
कम आबादी , सुख ज्यादा   के लिए एक परिवार , एक संतान  का मन्त्र लागू करना भविष्य की मांग है.     

No comments:

Post a Comment