सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर,1875 नादीयाड गुजरात में हुआ. वकील के पेशे से जुड़े पटेल भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस में सहभागी बन स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रहे. आजादी के बाद वे गृहमंत्री बने और भारत की करीब 565 रियासतों को एकीकृत कर भारत को एक सूत्र में जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया. इनकी दृढ आत्मशक्ति के कारण इन्हें लौह पुरुष ( Iron Man of India ) के रूप में जाना जाता है.
उनका 15 दिसम्बर,1950 में स्वर्गवास हुआ.
1991 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.( मृत्यु उपरांत )
लौह पुरुष पटेल सा होगा ना कोई ओर
एक सूत्र में देश बांधा बिन मचाये शोर
@JANGID.20161031
#PATEL #INDIA