लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूम्बर, 1904 को मुगलसराय (काशी के निकट ) में हुआ .इनके पिता शारदा प्रसाद और मां रामदुलारी . पिता पहले एक शिक्षक के रूप में और फिर कोर्ट में बाबू अपनी सेवाये देते रहे, परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर ही रही .इनकी एक साल की उम्र में पिता का साया उठ गया . दो बहनों के साथ इनका बचपन ननिहाल बिता .छोटी कद काठी के लाल बहादुर में आत्मविश्वास गजब का था . सरलता और सहजता इनके गुण थे . मितव्ययी और मितभाषी शास्त्री जी नदी पार कर पढ़ने जाते थे .

भारत-पाक युद्ध अवसर पर ताशकंद समझोते ( 10 जन,1966) के बाद उसी रात ह्रदय आघात से दिवंगत हुए .इन्हे मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया .
देश के लिए अनाज बचने के लिए प्रत्येक सोमवार को व्रत करने का सन्देश आपका ही था . " जय जवान , जय किसान " का मन्त्र आपने ही फूंका था जिससे जवानों और किसानों को जनता से और अधिक सम्मान मिला .
गोविन्द बल्लभ पन्त के शब्दों में - 'likable, hard-working, devoted,
trustworthy and non-controversial'.
सरल सादगी सहज सदा तू , मितव्ययी मितभाषी
'लाल' अनूठा भारत माँ का, जन्मा निकट तू काशी
*********
संघर्ष अभावों में था बचपन ,सत्कर्म से बना महान
स्वाभिमान से जीना सीखाया,' जय जवान,जय किसान '
* MLJ/20121002